Haryana VIP Seats Results: हरियाणा का किंग कौन?, चुनाव आयोग के वेबसाइट से ऐसे चेक करें VIP सीटों का हाल

हरियाणा के नतीजे चेक करना चाहते हैं तो आप चुनाव आयोग (ECI) की आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट.....

हरियाणा की सभी 90 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. यहां पहले कांग्रेस ने बढ़त बनाई, अब बीजेपी को बहुमत मिलते हुए दिख रहा है. कुल मिलाकर हरियाणा में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भूपिंदर सिंह हुड्डा, विनेश फोगाट, रंजीत सिंह चौटाला, दुष्यंत चौटाला, गोपाल कांडा और सावित्री जिंदल समेत कई बड़े चेहरे चुनावी मैदान में हैं.

VIP सीटों का हाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र की लाडवा और भूपिंदर सिंह हुड्डा रोहतक की गढ़ी सांपला सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इनके अलावा अंबाला कैंट से अनिल विज, जुलाना सीट से विनेश फोगाट, सिरसा से गोपाल कांडा, रानिया से रंजीत चौटाला, उचाना कलां से दुष्यंत चौटाला, हिसार से सावित्री जिंदल, रेवाड़ी सीट से लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव, तोशाम सीट से श्रुति चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी चुनावी मैदान में हैं.

कौन आगे कौन पीछे..

हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा था, लेकिन अब बड़ा उलटफेर होता हुआ नजर आ रहा हैं.. हरियाणा में बीजेपी 45 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 39 सीटों पर ही आगे हैं। वही 5 सीटों पर अन्य पार्टियों के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.. ऐसे में हरियाणा में बाजी पलटती हुआ नजर आ रही रही है.. अगर ऐसा हुआ तो हरियाणा में BJP अपनी तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगी.. हालांकि परिणाम आने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी…

ऐसे चेक करें VIP सीटों का हाल

हरियाणा के नतीजे चेक करना चाहते हैं तो आप चुनाव आयोग (ECI) की आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट results.eci.gov.in पर जाकर हर सीट के नतीजे चेक किए जा सकते हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे देखने के लिए Haryana Assembly Constituencies पर क्लिक कीजिए. इसके बाद आप राज्य का Constituency Wise Results चेक करना है तो आपको राज्य की Constituency सलेक्ट करनी होगी.

Haryana Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Result Live Video: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव अपने आखिरी दौर में हैं। ठीक 8 बजे मतगणना शुरू हो गई और अब धीरे-धीरे स्पष्ट होने लगेगा कि दोनों राज्यों में इस बार किस दल की सरकार बनने जा रही है। हालांकि एग्जिट कांग्रेस के पक्ष में आए हैं, लेकिन इस पर मुहर तभी लगेगी, जब चुनाव आयोग की ओर से फाइनल रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। इस स्पेशल रिपोर्ट में देखिए हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना से जुड़े हर अपडेट के वीडियो…

Related Articles

Back to top button