श्री काशी विश्वनाथ के अरघे में गिरे श्रद्धालु, अगले आदेश तक बंद हुआ स्पर्श दर्शन

धर्म की नगरी काशी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सोमवार को स्पर्श दर्शन के दौरान बड़ा हादसा हुआ।

धर्म की नगरी काशी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सोमवार को स्पर्श दर्शन के दौरान बड़ा हादसा हुआ। श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग के स्पर्श दर्शन के दौरान दो श्रद्धालु अरघे में गिर गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल सप्तऋषि एवम श्रृंगार आरती के बाद देर शाम खुले मंदिर के बाद दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान अधिक भीड़ होने की वजह से एक महिला अचानक अरघे में गिर पड़ी, वही जब तक वह उठती, तब तक भीड़ का दबाव बढ़ा और एक श्रद्धालु उस पर गिर पड़ा। आनन फानन में सुरक्षा में लगे पुलिस के जवान ने श्रद्धालुओं को अरघे से निकाला बाहर किया और श्रद्धालुओं को कड़ी मशक्कत के बाद वहां से हटाया। घटना का वीडियो मंदिर के लाइव प्रसारण में कैद हो गया, जिसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

घटना का मंदिर प्रशासन ने लिया संज्ञान, बैठक कर लिया अहम निर्णय

सोशल मीडिया पर बाबा श्री काशी विश्वनाथ के गर्भगृह में अव्यवस्था का वीडियो सामने आने पर मंदिर प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना को लेकर मंदिर प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने बैठक कर घटना पर खेद व्यक्त किया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने तत्काल घटना की जांच कर दोषी अधिकारी और कर्मचारियों को चिन्हित कर कार्रवाई का निर्देश दिया। वही अगले आदेश तक मंदिर के गर्भगृह में स्पर्श दर्शन पर रोक लगाने का आदेश दिया है। मंदिर प्रशासन की ओर से आए बयान में वीडियो को लेकर कहा गया, कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सोमवार की शाम श्रृंगार आरती के बाद एक घंटे के लिए स्पर्श दर्शन निर्धारित है। सोमवार को जैसे ही स्पर्श दर्शन के लिए मंदिर का कपाट खुला वैसे ही श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव अधिक हुआ और दो श्रद्धालु गर्भगृह में बाबा श्री काशी विश्वनाथ के अरघे में असंतुलित होगकर गिर गए, जो अत्यंत खेद का विषय है। मंदिर प्रशासन ने निर्णय लिया है, कि अगले आदेश तक स्पर्श दर्शन को रोक दिया गया है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को अब गर्भगृह में अरघा लगाकर झांकी दर्शन करवाया जाएगा। किसी भी श्रद्धालु को बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन से वंचित नही किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button