Digital Arrest: आधे घंटे में गायब हुई जीवन भर की पूंजी, मां और बेटी के साथ डेढ़ लाख की ठगी

आजकल साइबर अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं। ये साइबर अपराधी आपको किसी न किसी बहाने से अपनी जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं। कुछ इसमें बुरी तरह फंस जाते हैं तो वहीं...

Digital Arrest: ऑनलाइन क्राइम के इस दौर में साइबर अपराधी आपके डर और भ्रम का फायदा उठाते हैं. इसी का नतीजा है डिजिटल अरेस्ट. ये सिर्फ एक स्कैम नहीं है, यह आपके भरोसे, आपकी भावनाओं और आपके पैसे पर एक व्यवस्थित हमला है. फिर भी लोग आए दिन इसके शिकार होते जा रहे हैं..

बैंक मैनेजर बताकर ठगी

ऐसा ही एक मामला आगरा के एत्मादौला थाना क्षेत्र के ट्रांस यमुना से आ रहा हैं. जहां 50 मिनट तक मोबाइल पर डिजिटल अरेस्ट रखा गया. वही कॉल करने वाले ने अपनी पहचान बैंक मैनेजर बताई. दरअसल, पीड़ित परिवार ने गूगल पर लॉकर सर्च किया था. लॉकर सर्च के बाद ही व्हाट्सएप पर कॉल आई. और मां और बेटी के साथ 1 लाख 50 हजार की ठगी हो गई..

रहें सर्तक और सावधान

बता दें कि आजकल साइबर अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं। ये साइबर अपराधी आपको किसी न किसी बहाने से अपनी जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं। कुछ इसमें बुरी तरह फंस जाते हैं तो वहीं कुछ इनकी चालाकी समझ जाते हैं. ऐसे में आपको सर्तक और सावधान रहने की जरुरत हैं.

Related Articles

Back to top button