Aligarh: BJP राज्य मंत्री के घर में लाखों की चोरी, पुस्तैनी नौकर ही निकला चोर

बन्नादेवी इलाके के गभाना हाउस गौड़ नगर ITI रोड पर स्थित BJP नेता रघुराज सिंह के घर उनके ही नौकर ने चोरी की हैं.. नौकर सागर 20 साल से उनके...

Aligarh: BJP राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह के घर में लाखों की चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं. यहां करीब 50 लाख रुपये से अधिक की चोरी बताई जा रही हैं. जिसमें करीब 500 ग्राम सोने के आभूषण, 5 किलो चांदी की चोरी हुई हैं.

पुस्तैनी नौकर था सागर चोर

बता दें कि बन्नादेवी इलाके के गभाना हाउस गौड़ नगर ITI रोड पर स्थित BJP नेता रघुराज सिंह के घर उनके ही नौकर ने चोरी की हैं.. नौकर सागर 20 साल से उनके यहां काम करता था. उसने साथी रोहित और सचिन के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया.

सोने के कुछ आभूषण पुलिस ने किए बरामद

वही शिकायत के बाद पुलिस ने नौकर सागर को हिरासत में ले लिया हैं. वही चोरी किये गए सोने के कुछ आभूषण भी पुलिस ने बरामद किए हैं.

Related Articles

Back to top button