जम्मू कश्मीर में NC को मिला AAP का साथ, उपराज्यपाल को सौंपा समर्थन पत्र…

इन निर्दलीय विधायकों में डॉ. रामेश्वर सिंह, चौधरी मोहम्मद अकरम, सतीश शर्मा, प्यारे लाल शर्मा और पूर्व न्यायाधीश मुजफ्फर इकबाल खान....

इस बार जम्मू-कश्मीर में पूरे 10 साल बाद हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बाजी मार ली। नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत के बाद अब उसको निर्दलीय विधायकों के साथ आम आदमी पार्टी का भी समर्थन मिल गया है। शुक्रवार यानी 11 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी ने अपना समर्थन पत्र उपराज्यपाल को सौंपते हुए इस खबर पर मुहर लगा दी है। गौरतलब हो की हाल ही में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी के मेहराज मलिक ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए डोडा से भाजपा उम्मीदवार गजय सिंह राणा को 4,538 वोटों से हराकर जीत हांसिल की है।

गुरुवार को निर्दलीय विधायकों ने भी दिया समर्थन

वहीं, पांच निर्दलीय विधायकों ने भी नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। इन निर्दलीय विधायकों में डॉ. रामेश्वर सिंह, चौधरी मोहम्मद अकरम, सतीश शर्मा, प्यारे लाल शर्मा और पूर्व न्यायाधीश मुजफ्फर इकबाल खान का नाम शामिल है। जिन्होंने बीते गुरुवार को इस बात का ऐलान कर दिया था।

सर्थन के बाद NC के पास हैं इतनी सीटें

बता दें, हाल ही में जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर 3 चरणों में चुनाव पूर्ण हुए हैं, जिसके नतीजे बीते 8 अक्तूबर को सामने आए। जिनमें नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी थी। जारी परिणाम के तहत NC ने 42 सीटें हासिल की। वहीं, उसके साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस ने सिर्फ 6 सीटों पर कामयाबी हासिल की। हालांकि, बीजेपी मात्र 29 सीटों पर जीत दर्ज करा पाई थी। ऐसे में AAP के साथ 5 निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिलने के बाद NC के पास अब कुल 48 सीटें हो गई है। हालांकि, कांग्रेस गठबंधन के साथ मिलाकर यह , सीटें बढ़कर 54 हो जाती है।

Related Articles

Back to top button