सीएम आतिशी ने DU के 12 वित्तपोषित कॉलेजों की तीसरी किस्त जारी करने को दी मंजूरी…

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने तीसरी किस्त जारी करते हुए कहा कि 12 वित्तपोषित कॉलेजों के लिए बजट 3 गुणा से ज़्यादा बढ़ाया गया है।

दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली विश्वविद्यालय में राज्य सरकार के 12 वित्तपोषित कॉलेजों की तीसरी किस्त जारी करने की मंजूरी दे दी है। तीसरी तिमारी के लिए सरकार ने कुल 100 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की है। इसके लिए मुख्यमंत्री आतिशी की तरफ से आदेश जारी किया गया है।

12 वित्तपोषित कॉलेजों के लिए बढ़ाया गया 3 गुणा से ज्यादा

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने तीसरी किस्त जारी करते हुए कहा कि 12 वित्तपोषित कॉलेजों के लिए बजट 3 गुणा से ज़्यादा बढ़ाया गया है। राज्य सरकार ने इन कॉलेजों के लिए वित्तवर्ष 2024-25 के लिए कुल 400 रुपए करोड़ की राशि का आबंटित की है। दिल्ली में बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए हर साल दिल्ली सरकार इन 12 वित्तपोषित कॉलेजों का बजट बढ़ाया है। इतना ही नहीं सीएम आतिशी ने दावा किया कि शिक्षक परेशान न हों, उन्हें समय पर वेतन और मेडिकल-पेंशन बेनिफिट्स मिले इसके लिए AAP सरकार दिल्ली विश्वविद्यालय के इन 12 कॉलेजों को 100 करोड़ रुपए का फंड जारी कर रही है।

सरकार से वित्त पोषित दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेज

इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज (IGIPESS)
महर्षि वाल्मीकि कॉलेज
शहीद राजगुरु कॉलेज
शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज
आचार्य नरेन्द्र देव कॉलेज
अदिति कॉलेज
केशव महाविद्यालय
महाराजा अग्रसेन कॉलेज
भगिनी निवेदिता कॉलेज
भास्कराचार्य कॉलेज
दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज
डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज

Related Articles

Back to top button