
बहराइच– त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के निर्देश मिले थे, लेकिन उत्तर प्रदेश के बहराइच में प्रशासन की सारी तैयारियां जस की तस रह गई. दरअसल, बहराइच के महसी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान बवाल हो गया. जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने नारे लगाए. इसके बाद एक समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव और फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई, जिसने तनाव को और बढ़ा दिया. इस दौरान भगदड़ में कई लोग घायल भी हो गए. घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों ने जिले में जगह-जगह प्रतिमा विसर्जन रोककर प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
महसी में हुए बवाल का खौफनाक वीडियो
बता दें कि महसी में हुए बवाल का खौफनाक वीडियो सामने आया है.गोली लगकर मरने वाले व्यक्ति का वीडियो आया सामने है. टीन के सहारे छत पर चढ़कर हरे झंडे को फाड़ा था.हरा झंडा उतार कर व्यक्ति ने भगवा झंडा फहराया था.भगवा झंडा फहराने के बाद दुकान पर पथराव किया. पूरी घटना इलाकाई पुलिस की मौजूदगी में हुई.
इसी दौरान युवक को गोली मारी गई थी.
26 वर्षीय रामगोपाल की हत्या और पोस्टमार्टम
बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल को लेकर लगातार अपडेट मिल रहे है. 26 वर्षीय रामगोपाल मिश्रा की निर्मम हत्या की गई.चाकू और गोली मार युवक की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है. तीन डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया. पूरे पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी कराई गई है. अब परिजनों ने की सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग की है.परिजनों ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.सभी आरोपियों को मौत की सजा दी जाए. पोस्टमार्टम हाउस पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. तीन महीने पहले ही मृतक युवक की शादी हुई थी.









