बहराइच में हुए बड़े बवाल के बाद सीतापुर पुलिस अलर्ट,रायबरेली और अम्बेडकरनगर में भी मूर्ति विसर्जन के दौरान हंगामा

बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद से सीतापुर में पुलिस अलर्ट पर है. सीतापुर से बहराइच जाने वाले वाहनों को रोका गया

लखनऊ-यूपी में बहराइच के महसी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान बवाल हो गया. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा कई वीडियो वायरल भी हुआ.बहराइच के साथ साथ रायबरेली और अम्बेडकरनगर में कुछ ऐसा ही आलम दिखाई दिया.जहां रायबरेली में मूर्ति विर्सजन के दौरान दो पक्षो में मारपीट हुई.मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई.मारपीट का वीडियो राहगीर ने बनाकर वायरल किया.वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. शहर कोतवाली क्षेत्र के राना नगर के पास की घटना है.

अम्बेडकरनगर जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान सड़क पर जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दिया.पुलिस की मौजूदगी में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है.मूर्ति आगे-पीछे करने को लेकर विवाद शुरू हुआ था.2 गुटों में मारपीट के दौरान कुछ लोगों को चोट आई. अलीगंज क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान का मामला है.

वहीं बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद से सीतापुर में पुलिस अलर्ट पर है. सीतापुर से बहराइच जाने वाले वाहनों को रोका गया.भारी संख्या में सीतापुर-बहराइच बार्डर पर पुलिस बल तैनात है.सीओ बिसवां सहित पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे.जगह जगह मार्गो पर पुलिस द्वारा बेरिकेडिंग की गई है.

Related Articles

Back to top button