उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और सपा का फस गया पेंच, दो सीटों से संतुष्ट नहीं कांग्रेस, पांच का भेजा था प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर कल समाजवादी पार्टी ने सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया था। सपा ने कांग्रेस को दो सीटें खैर और गाजियाबाद दी।

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर कल समाजवादी पार्टी ने सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया था। सपा ने कांग्रेस को दो सीटें खैर और गाजियाबाद दी। तो वहीं अपने पास समाजवादी पार्टी ने 8 सीटें रखीं हैं, जिनमें से 7 पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। बता दें समाजवादी पार्टी के इस सीट बंटवारे से कांग्रेस कहीं न कहीं खुश नहीं है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि सीटों के बंटवारे को लेकर अभी स्पष्टता नहीं है। हम फिलहाल 5 सीटों पर ही चुनाव लड़ेंगे। सपा ने मीरापुर के अलावा करहल से तेज प्रताप यादव, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद, मझवां से ज्योती बिंद, कटेहरी से शोभावती वर्मा, सीसामऊ से नसीम सोलंकी को सपा ने प्रत्याशी बनाया है।

Related Articles

Back to top button