बहराइच मामले में गिराया जाएगा आरोपी का घर, प्रशासन ने चस्पा किया नोटिस, 26 और लोगों की होगी गिरफ्तारी

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुई हिंसा से जुड़े मामले में पुलिस ने और गिरफ्तारियां की हैं। इसके अलावा जानकारी मिली है

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुई हिंसा से जुड़े मामले में पुलिस ने और गिरफ्तारियां की हैं। इसके अलावा जानकारी मिली है की पुलिस मामले में मुख्य आरोपी के घर पर अब बुलडोजर चलाने वाली है। बताया जा रहा है कि PWD ने उसके घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि आरोपी का घर अवैध ढंग से बना है जिसे गिराना जायज़ है। इसके अलावा पुलिस ने 26 लोगों को गिफ्तार भी किया है।

इन लोगों को भेजा गया है जेल-

अलताफ पुत्र असलम, अनवर हुसैन पुत्र अंसार अहमद, तालिब पुत्र जाहिद, नफीस पुत्र रमजान, नौशाद पुत्र आमीन, मुनऊ का बेटा सलाम बाबू दानिश का बेटा गुलाम यश, मो० तुफैल का बेटा अनवार अशरत, मो० अली का बेटा मो० एहशान, मो० शफी का बेटा मो0 अली, नजीर अहमद का बेटा दोस्त मौहम्मद और अन्य दो शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button