घर खरीदने वालों को तोहफा, त्यौहारी सीजन में ये सरकारी बैंक दे रही सस्ता होम लोन

त्यौहारी सीजन को देखते हुए कई सरकारी बैंकों ने होम लोन पर लगने वाले प्रोसेसिंग फीस की माफी का भी ऐलान कर दिया है।

फेस्टिव सीजन की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में अगर आप भी घर खरीदने की होम लोन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास होने वाली है। दरअसल, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कौन-सा बैंक सबसे सस्ता होम लोन दे रहा है। वहीं त्यौहारी सीजन को देखते हुए कई सरकारी बैंकों ने होम लोन पर लगने वाले प्रोसेसिंग फीस की माफी का भी ऐलान कर दिया है।

ये बैंक नहीं ले रहे प्रोसेसिंग फीस

दरअसल, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे बैंकों के वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक दिसंबर 2024 से मार्च 2025 तक के लिए प्रोसेसिंग फीस को माफ कर दिया है।

ये बैंक मुहैया करा रहे सबसे सस्ता होम लोन

CBI- 8.5%-9.5%
BOB- 8.4%-10.6% (सिबिल स्कोर के आधार पर)
PNB- 8.4% (फ्लोटिंग)
इंडियन ओवरसीज बैंक- 9.38% (रेपो रेट से लिक्ड)
HDFC- 8.75%
SBI- 8.50%-9.65%
ICICI- 9.25%-9.65%
कोटक महिंद्रा बैंक- 8.75%

प्राइवेट सेक्टर की बैंके नहीं दे रहीं छूट

बात करें प्राइवेट सेक्टर के बैंकों की तो ये बैंक होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस की छूट देने का ऐलान नहीं किया है। प्राइवेट सेक्टर की कुछ बैंके 30 लाख रुपए तक के लोन पर 8.70 फीसदी की न्यूनतम दर से प्रदान कर रहे हैं। गौरतलब है कि प्रोसेसिंग फीस नहीं देने से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलती है।

Related Articles

Back to top button