PM मोदी आज देंगे वाराणसी और पूर्वांचल को दीपावली का उपहार, तैयारिया हुई पूरी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पीएम मोदी आज रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर आएंगे।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पीएम मोदी आज रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। पीएम मोदी दीपावली से पहले वाराणसी सहित पूर्वांचल को 6611 करोड़ रुपए की 23 परियोजनाओं का उपहार देने वाले है। पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो गई है और काशी के लोगो को पीएम मोदी के आगमन की बेसब्री से इंतजार है। वही हरियाणा में जीत के बाद पीएम मोदी के वाराणसी में प्रथम आगमन को लेकर बीजेपी ने भव्य स्वागत की तैयारी की है। वाराणसी एयरपोर्ट से लेकर शहर के तमाम चौराहों पर पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी है। पीएम मोदी के आगमन पर बीजेपी और काशीवासी हरियाणा में जीत की खुशी पर ढोल नगाड़े के साथ गुलाब की पंखुड़ियां बरसा कर स्वागत करेंगे।

पीएम मोदी के सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ड्रोन और सीसीटीवी से हो रही निगरानी

वाराणसी में पीएम मोदी दोपहर करीब 12:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। पीएम मोदी की सुरक्षा में SPG के साथ ATS के जवानों को तैनात किया जाएगा। वही पूरे रूट पर उत्तर प्रदेश पुलिस के करीब 5 हजार जवानों की तैनाती की गई है। वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की माने तो पीएम के आगमन के दौरान सादे वस्त्र में पुलिस और इंटेलिजेंस की टीम मौजूद रहेगी। वही पीएम के कार्यक्रम स्थल रूट की निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन से विशेष रूप से किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर ने रविवार को पीएम के कार्यक्रम स्थल और रूट पर किसी भी प्राइवेट ड्रोन को उड़ाने पर प्रतिबंध रखा है। वही वीवीआईपी ड्यूटी में लगे पुलिस के जवानों को मोबाईल फोन इस्तेमाल न किए जाने की हिदायत दी है।

पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए सबसे पड़ी सौगात, कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कार्यक्रम के होंगे शामिल

वाराणसी में पीएम मोदी के द्वारा दिए जाने वाले सौगातों में सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण सौगात वाराणसी स्पोर्ट कांप्लेक्स है। पूर्वांचल का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक स्टेडियम के दूसरे और तीसरे फेज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। वही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पूर्वांचल और उत्तर प्रदेश के कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल होंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले वाराणसी एयरपोर्ट से पीएम हरहुआ में बने शंकरा आई हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे और वहां उद्घाटन के साथ करीब एक हजार लोगों को संबोधित करेंगे। जिसके पश्चात शाम करीब 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पहुंचेंगे और करीब 6611 करोड़ रुपए की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वही पीएम कार्यक्रम के पूर्व खिलाड़ियों से स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को लेकर संवाद भी करेंगे। पीएम मोदी के स्पोर्ट कांप्लेक्स में होने वाले कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों, बुद्धजीवियों, प्रबुद्धजनों,जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्त्ता रहेंगे।

लोकार्पण की जाने वाली परियोजना और लागत करोड़ में (380.13 करोड़)

–वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, सिगरा का पुनर्विकास-216.29

–सारनाथ में पर्यटन पुर्नविकास कार्य–90.20

–सीपेट परिसर, करसड़ा में छात्रावास का निर्माण–13.78

-डा० भीमराव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम, लालपुर में 100 बेड क्षमता के बालक, बालिका छात्रावास व पब्लिक पवेलियन का निर्माण -12.99

-वाराणसी शहर में 20 पार्कों के सौंदर्यीकरण व पुनर्विकास कार्य-7.85

-महिला आई०टी०आई० चौकाघाट व आई0टी0आई0 करौंदी में हाई-टेक लैब का निर्माण-7.08

-सेंट्रल जेल, वाराणसी में बैरकों का निर्माण कार्य-6.67

-सीपेट परिसर, करसड़ा में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र का निर्माण–6.00

-बाणासुर मंदिर एवं गुरुधाम मंदिर में पर्यटन विकास कार्य–6.02

-सेन्ट्रल जेल, वाराणसी में 48 कर्मचारी आवास का निर्माण कार्य-5.16

-टाउन हाल शापिंग काम्प्लेक्स का निर्माण कार्य–2.51

-प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, भरथरा में आवासीय भवनों का निर्माण कार्य- 2.16

-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चिरईगॉव का निर्माण कार्य-1.93

-ककरमत्ता फ्लाइओवर के नीचे एक्टिविटी जोन एवं पार्किंग का निर्माण कार्य-1.49

शिलान्यास की जाने वाली परियोजना और लागत ( 2,874.17 करोड़ )

-श्री लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का विस्तारीकरण ,नए टर्मिनल भवन का निर्माण तथा सम्बंधित अन्य निर्माण कार्य -2870 करोड़

-कस्तूरबा गाँधी विद्यालय आराजीलाइन में एकेडमिक ब्लॉक व गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण -4.17 करोड़

अन्य जिलो व प्रदेशों की लोकार्पण और शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाए

लोकार्पण की जाने वाली विकास की परियोजनाए ( 225.88 करोड़ )

-रीवा एयरपोर्ट का नए टर्मिनल भवन का निर्माण- 91 करोड़

-मां महामाया एयरपोर्ट ,अंबिकापुर के नए टर्मिनल,भवन का निर्माण -80.32 करोड़

-*सरसावा एयरपोर्ट में ‘ए’ सिविल इन्क्लेव का निर्माण – 54.56 करोड़

शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाएं (3,041 करोड़ )

-बागडोगरा एयरपोर्ट में नए सिविल इन्क्लेव का निर्माण -1550 करोड़

-दरभंगा एयरपोर्ट में नए सिविल इन्क्लेव का निर्माण – 912 करोड़

-आगरा एयरपोर्ट में नए सिविल एन्क्लेव का निर्माण – 579 करोड़

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button