IND vs NZ: 36 सालों बाद घरेलू मैदान पर हारा भारत, इस खराब लिस्ट में शामिल हुए कप्तान रोहित शर्मा

पहली पारी में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 157 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्कों की मदद से 134 रन बनाए।

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस दौरान पहली पारी में 46 रनों पर ही टीम ऑलआउट हो गई। वहीं दूसरी पारी में भारत ने कीवियों को 107 रनों का टारगेट दिया था। वहीं 108 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। इस हार के साथ कप्तान रोहित का नाम एक खराब लिस्ट में शामिल हो गया।

रचिन रवींद्र ने जड़ा था शतक

पहली पारी में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 157 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्कों की मदद से 134 रन बनाए। वहीं इसके डेव्हन कॉनवे और टिम साउदी ने अर्धशतकीय पारी खेली। कॉनवे और सऊदी ने 91 और 65 रन बनाए। इन पारियों के बदौलत टीम ने 402 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया और भारतीय टीम 356 रनों से पीछे हो गई।

दूसरी पारी में सरफराज और पंत ने संभाली कमान

दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान ने 52 रन बनाए और कोहली ने 70 रन जड़े। वहीं इनके आउट होने के बाद सरफराज खान और ऋषभ पंत ने टीम की कमान संभाली। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में वापसी कराई। इस दौरान सरफराज खान ने शतक लगाया। उन्होंने 195 गेंदों में 18 चौके और 3 छक्कों की मदद से 150 रन बनाए। दूसरी तरफ ऋषभ पंत ने 1 रन से शतक लगाने से चूक गए। उन्होंने 105 गेंदों में 5 छक्के और 9 चौके की मदद से 99 रन बनाए।

इस लिस्ट में शामिल हुआ रोहित का नाम

न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर 36 सालों के बाद टीम इंडिया को हराया है। वहीं इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का नाम एक खराब लिस्ट में शामिल हो गया। आपको बता दें इससे पहले साल कीवी टीम ने साल 1988 में टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है। उस समय भारत को 136 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। बता दें इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने दिलीप वेंगसरकर और मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में भारत को टेस्ट में हराया है।

ये रही लिस्ट

पहली बार- 1969- नागपुर- 167 रन से मिली हार
दूसरी बार- 1988- मुंबई- 136 रन से मिली हार
तीसरी बार- 2024- बेंगलुरू- 8 विकेट से मिली हार

Related Articles

Back to top button