
जम्मू कश्मीर के गांदरबल में बड़ा आतंकी हमला हुआ। बता दें कि यहां टनल में काम कर रहे मजदूरों को आतंकियों ने निशाना बनाया है। आतंकवादियों की इस फायरिंग के चलते छह श्रमिकों और एक डॉक्टर की मौत हो गई है। ये हमला मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में हुआ। जहां एक सुरंग का निर्माण कर रही एक प्राइवेट कंपनी के शिविर को आतंकवादियों ने निशाना बनाया। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य नेताओं ने इस आतंकी हमले की निंदा की है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके… वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा…
मरने वालों में तीन लोग कश्मीर के ही
बता दें की मृतकों में तीन लोग कश्मीर के ही हैं जिनके नाम डॉ शहनवाज, फैयाज अहमद लोन, जहूर अहमद लोन है। इसके अलावा पंजाब के गुरमीत, बिहार के इंदर यादव, कठुआ जिले के मोहन लाल और जगतार सिंह शामिल हैं।
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की आई प्रतिक्रिया
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा की “कश्मीर में कल जिहादियों ने 7 निहत्थे मासूमों की हत्या कर दी ये सभी लोग भारत के अलग अलग हिस्सों से कश्मीर में काम करने गये थे चुनावों में राहुल गांधी और प्रियंका ऐसे लोगों को बाहरी और कश्मीर का दुश्मन बता रहे थे जिहादियों और कांग्रेस का एजेंडा लगभग एक जैसा बन चुका है”।









