लखनऊ में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले, एक दिन में सामने आए 64 नए मरीज

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, पिछले दस ही दिनों में डेंगू के करीब 500 नए मामले देखने को मिले हैं।

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, पिछले दस ही दिनों में डेंगू के करीब 500 नए मामले देखने को मिले हैं। राजधानी में अबतक 1490 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। जो अब चिंता का विषय बनता जा रहा है। बीते रविवार को ही 64 मामले सामने आ गए। बता दें लखनऊ में एक 84 साल की बुजुर्ग महिला की डेंगू से मौत का मामला भी सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक बलरामपुर अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा था। एक हफ्ते से वह अस्पताल में भर्ती थी। परिजनों के मुताबिक महिला का प्लेटलेट्स 15 अक्टूबर से ही गिरता जा रहा था और 19 अक्टूबर को उनकी तबियत और बिगड़ जिसके बाद इंटरनल ब्लीडिंग भी शुरू हो गई।

Related Articles

Back to top button