
नई दिल्ली में दिपावली के त्योहार से पहले सरकार ने ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान-2 (GRAP-2) को लागू कर दिया है। जिसके तहत कुछ पांबदियां लगाई गई हैं। बता दें दिल्ली का AQI बीते सोमवार की सुबह 300 के ऊपर बना हुआ था। जो शाम होते-होते 300 के बी उपर चला गया। इसी को देखते हुए GRAP-2 की पाबंदियों कुछ नियमों के साथ लागू कर दी गई हैं।
क्या है पाबंदियां ?
GRAP-2 के तहत सड़क से प्राइवेट गाड़ियों की संख्या कम करने के लिए सरकार ने पार्किंग फीस को बढ़ा दिया है।
इसके अलावा CNG और इलेक्ट्रिक वेहिक्ल्स को बढ़ाया जाएगा, जिसमें पब्लिक ट्रांस्पोर्ट भी शामिल है।
नान पीक टाइम के वक्त एक दिन छोड़कर मिट्टी बैठाने वाले कैमिकल का छिड़काव किया जाएगा।
लोगों को ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांस्पोर्ट का इस्तेमाल करने की सलह दी गई है।
मिट्टी बैठाने वाले कैमिकल का छिड़काव सेंसटिव एरिया पर फोकस करके ज्यादा होगा।
फिर भी तैयारियां अधूरी
जानकारी मिल रही है कि दिल्ली सरकार का ये कदम अच्छा है। लेकिन फिर भी तैयारियां कहीं न कहीं अधूरी हैं। जैसे की प्राइवेट गाड़ियों के लिए पार्किंग फीस बढ़ाने के नियम 2017 से लागू हैं, लेकिन अब तक यह लागू नहीं हो पाए। पिछले साल ही एनडीएमसी ने कुछ जगहों पर ये नियम लागू भी किया था। लेकिन सामंजस्य की कमी के चलते ये उतना प्रभावकारी नहीं साबित हुआ। इसके पीछे की वजह साफ है पार्किंग की अलग-अलग एजेंसियां होने की वजह से ऐसी समस्या आ रही है। DMRC ने GRAP-2 में मेट्रो सर्विस बढ़ाने की बात कही है। दो साल पहले तक दिल्ली में स्कूल और प्राइवेट बसों को किराये पर लेकर पर्यावरण सेवा के नाम से चलाया जाता था, लेकिन फिलहाल इसकी तैयारियां नहीं हैं।









