Hapur : नागिन के इंतकाम से गांव के लोगों में दहशत, अबतक 5 को डसा 3 की मौत, वन विभाग बना मूकदर्शक

सांपों की दुनिया जितनी डरावनी है, उतनी ही रहस्यमयी भी। सांपों को लेकर बालीवुड में तमाम फिल्में भी बन चुकी हैं। अक्सर आपने फिल्मों में नाग और नागिन के जोड़े कहानियां देखी होंगी। इन कहानियों में नाग या नागिन की मौत होती है और फिर दूसरा उसका बदला लेता है। ठीक उसी तर्ज पर यूपी के हापुड़ से एक ऐसी कहानी देखने को मिली है जिसे जानकार हैरान रह जाएंगे आप।

आइये आपको हापुड से नागिन के इंतकाम की ऐसी कहानी बताते है जो वंशवाद चाहती है। बीते एक सप्ताह के अंदर नागिन लगातार लोगों को बना रही शिकार। एक सप्ताह के अंदर अबतक 5 लोगों को डस चुकी नागिन जिसमे एक ही परिवार के मां व 2 बच्चो को नागिन ने डसकर मौत के घात उतार दिया था। बाकी 2 लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है।

थाना बहादुरगढ़ के गांव सदरपुर में मंगलवार को गांव में वन विभाग की टीम पहुंची। एक सांप को पकड़कर अफसरों ने अपनी पीठ थपथपाई और निकल गयी। लेकिन जिस नाग को वन विभाग की टीम की टीम ने पकड़ा वो दूसरी नागिन थी। गांव में नागिन की दस्तक से दहशत का माहौल है। नागिन के भय से डर के साए में जीने को मजबूर है ग्रामीण। वनविभाग के अधिकारी जानलेवा नागिन को पकड़ने में नाकाम है। उनकी लापरवाही से एक परिवार में मां और बेटी समेत 3 लोगों की मौत हो गयी।

Related Articles

Back to top button