मिल्कीपुर से डरी भाजपा इसलिए टाला चुनाव, सांसद अवधेश प्रसाद ने लगाए गंभीर आरोप

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर फंसे उपचुनाव को लेकर अयोध्या से समाजवादी पार्टी से सांसद अवधेश प्रसाद का बड़ा बयान सामने आया है। भारत समाचार से बातचीत के दौरान अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर में भारतीय जनता पार्टी चुनाव नहीं करना चाहती है। क्योंकि भाजपा को डर है कि वह मिल्कीपुर का उपचुनाव जीत नहीं पायेगी।

पूर्व विधायक बाबा गोरखपुर के आरोप पर पलटवार करते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा कि जब मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था तो उन्हें रिट वापस ले लेना चाहिए थी। बीजेपी के लोगों की नैतिक जिम्मेदारी थी कि वह रिट वापस लेनी चाहिए। अगर यह बीजेपी यह रिट वापस ले लेती तो सभी 9 सीटों के साथ मिल्कीपुर में भी उपचुनाव होता।

अवधेश प्रसाद ने आगे कहा कि सीएम योगी ने मिल्कीपुर में तीन से चार सभाएं की और उनके एक दर्जन मंत्री लगाए गए लेकिन सब बे असर था। भारतीय जनता पार्टी मिल्कीपुर में डरी हुई थी इसलिए चुनाव नहीं करना चाहती है। सपा में कोई परिवारवाद नहीं है, भारतीय जनता पार्टी की विकृत मानसिकता है। भाजपा पहले शासन में आने के लिए दंगा कराती थी अब शासन में बने रहने के लिए दंगा कराती है। उपचुनाव की सारी की सारी सीटें सपा जीतेगी और बीजेपी हारेगी।

Related Articles

Back to top button