
Lucknow: बहराइच में हुई हिंसा को लेकर बीते कई दिनों से माहौल गर्माया हुआ हैं. पुलिस का चप्पे-चप्पे पर पहरा है और पुलिस इस मामले में लगातार कार्रवाई भी कर रही है. हालांकि हिंसा पर अब सियासत शुरू हो गयी है. विपक्षी दल के नेता इस घटना पर अब भाजपा सरकार को घेरने में जुट गए हैं. पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस घटना को लेकर भाजपा सरकार को घेरा है.
बहराइच में दंगा भा०ज०पा० ने हीं कराया था, अभी तक ऐसी आशंका थी, जो अब भा०ज०पा० विधायक श्री सुरेश्वर सिंह जी द्वारा अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ F.I.R दर्ज कराकर सच सावित कर दिया, इसको और भी पुख्ता कर दिया भाजपाइयों व पुलिस कर्मियों की सांठगांठ का वीडियो। अब तो यह भी तय हो गया… pic.twitter.com/jb1tIkXtnS
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) October 22, 2024
भाजपा के नेता ने भाजपा के नेताओं के खिलाफ की FIR
भारत समाचार से बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि, भाजपा के नेता ने खुद ही भाजपा के नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज कराईं हैं.. बहराइच में दंगा भाजपा ने हीं कराया था, अभी तक ऐसी आशंका थी, जो अब भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह द्वारा अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ F.I.R दर्ज कराकर सच साबित कर दिया, इसको और भी पुख्ता कर दिया भाजपाइयों व पुलिस कर्मियों की सांठगांठ का वीडियो अब तो यह भी तय हो गया कि मुस्लिम समाज निर्दोष है व रामगोपाल मिश्र की हत्या भी इन्हीं भाजपाइयों ने की है.
भाजपा ने बहराइच में जानबूझकर कराया दंगा
बता दें कि, इससे पहले अखिलेश यादव ने भी इस हिंसा को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि, लोकसभा चुनाव में भाजपा थोड़ी रुकी है. ये खुद को सभी संस्थाओं से ऊपर समझते हैं.अब ये जमीनों पर भी कब्जा करने क काम कर कर रही है. इसमें अखिलेश यादव ने सबसे बड़ा आरोप ये लगाया कि भाजपा ने बहराइच में जानबूझकर दंगा कराया. इसके पीछे की वजह है कि चुनाव आ रहा है. राजनीतिक लाभ लेने के लिए भाजपा ने ये साजिश रची है.









