IND vs NZ: रविचंद्रन अश्विन ने WTC में बनाया खास रिकॉर्ड, इस दिग्गज खिलाड़ी को छोड़ा पीछे

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने शानदार बेहतरीन गेंदबाजी की। अश्विन ने कीवी टीम के शुरूआती तीनों विकेट चटकाने में कामयाब रहे।

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आगाज गुरुवार से हो गया है। यह मैच पूणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले गेंदबाजी करने की उतरी भारतीय टीम को रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने दमदार गेंदबाजी करते हुए एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है। अश्विन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में कीर्तिमान गढ़ दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज को पीछे छोड़ते हुए एक रिकॉर्ड बना लिा है।

रविचंद्रन अश्विन ने चटकाए तीन विकेट

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने शानदार बेहतरीन गेंदबाजी की। अश्विन ने कीवी टीम के शुरूआती तीनों विकेट चटकाने में कामयाब रहे। बता दें रविचंद्रन ने 19 ओवर में 48 देकर एक मेडन ओवर डाला (खबर लखने तक)। इस दौरान विपक्षी टीम के कप्तान टॉम लेथम, विल यंग और ड्वेन कॉन्वे को पवेलियन वापस भेजा।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बनाया रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेट लेकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज नाथन लायन को पीछे छोड़ दिया है। बता दें अश्विन ने ICC World Test Championship (2019-24) में 39 मैचों में कुल 189 विकेट चटकाए हैं। वहीं नाथन लायन ने 43 मैचों में 187 विकेट हासिल किए हैं।

WTC में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

रविचंद्रन अश्विन- 189 विकेट
नाथन लायन- 187 विकेट
पैट कमिंस- 175 विकेट
मिचेल स्टार्क- 147 विकेट
स्टूअर्ट ब्रॉड- 134 विकेट

Related Articles

Back to top button