
लखनऊ- बीजेपी पार्टी ने बीते दिन में उपचुनाव में अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया. बीजेपी की लिस्ट आते ही ये भी पता चल गया कि निषाद पार्टी को किनारे कर दिया गया है. लिस्ट के बाद आज यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद की संयुक्त प्रेसवार्ता हुई.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों ही नेताओं ने अपनी बात रखते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. संजय निषाद ने कहा कि खुले मन से भाजपा प्रत्याशी का समर्थन कर रहे है. निषाद पार्टी के नेता,कार्यकर्ता जीत के लिए लगे है.भाजपा का हम पूरी तरह समर्थन करते हैं. निषाद समाज पूरी तरह भाजपा के साथ है.
वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि संजय निषाद ने गठबंधन धर्म का पालन किया.निषाद पार्टी-भाजपा मिलकर धरातल पर काम करेगी. सपा सरकार में निषाद समाज पर अत्याचार हुआ.उत्तर प्रदेश में भारी निवेश आया. यूपी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. प्रदेश की जनता अब गुमराह नहीं होगी. जीत महत्वपूर्ण है, सभी सीटों पर जीत होगी.









