बरेली– उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. जहां पर 4 सहेलियों के लापता होने से हंगामा मच गया.चारों लड़कियों के लापता होने पर परिजन परेशान हो गए.इस मामले में परिजनों ने करीबियों पर शक जताया है.
जानकारी के अनुसार, कल चारों घर से खेत में पुआल लेने के लिए निकली थीं.रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने पुलिस से शिकायत की. भोजीपुरा पुलिस सर्विलांस की मदद से कर रही चारों की तलाश जारी है.