
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में शुक्रवार की सुबह स्कूल की बस पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना से बच्चों में चीख-पुकार मच गई। चालक बचाव करते हुए आनन-फानन में बस को दौड़ाकर थाने के अंदर पहुंचा दिया। घटना की जानकरी मिलने के बाद SP कुंवर अनुपम सिंह घटना स्थल पहुंच कर माले की जांच पड़ताल की। फिलहाल इस घटना में भी किसी भी बच्चे को कोई हानि नहीं पहुंची है।
थाना गजरौला क्षेत्र के SRS इंटरनेशनल स्कूल की बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जाती है। आरोपितों ने लगभग एक किमी दूरी तक बस का पीछा भी हुआ। घटना में किसी को चोट नहीं लगी है लेकिन, क्षेत्र में हलचल का माहौल है। आनन फानन में बस चालक ने स्कूल बस को थाने के अंदर लेकर भागा। थाने के अंदर बस पहुंचे ही।
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा पंजीकृत करते हुए मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल पर पहुंचे SP कुंवर अनुपम सिंह ने बताया की आपसी विवाद में स्कूली बस पर फायरिंग की मुख्य वजह सामने आई है। बस में 28 बच्चे सवार थे जो सभी सुरक्षित है। कुछ दिन पहले एक युवक ने बस चालक को दी थी धमकी। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है।








