योगी पर बरसे संजय राउत, कहा यूपी की दो सीटे बचा नहीं पाए यहां आकर क्या करेंगे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावी रण से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी कमर कस चुके हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावी रण से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी कमर कस चुके हैं। बीजेपी ने सीएम योगी को महाराष्ट्र का स्टार प्रचारक बनाया है। BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम देख संजय राउत ने उनपर तंज कसते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ अपनी अयोध्या और चित्रकूट जैसी लोकसभा सीटें बचा नहीं पाए वो अब महाराष्ट्र में आकर क्य करेंगे?

राउत ने ये भी कहा कि भाजपा अयोध्या, चित्रकूट जैसी सीटें तो जीत नहीं पाई। यहां क्या कर लेंगे। बतौर सीएम वह चुनाव-प्रचार के लिए आ सकते हैं लेकिन ये तय है कि वह यहां पर आकर भड़काऊ बयानबाजी करेंगे? मैं उनको बताना चाहता हूं कि ये महाराष्ट्र है। यहां न कोई बंटेगा, न कोई कटेगा।’

योगी पर बरसते हुए संजय राउत ने कहा कि ‘वह भड़काऊ भाषण देंगे, दंगे भड़काने की कोशिश करेंगे, लेकिन यहां पर हमें सावधान रहना होगा। सीएम योगी की इस तरह की राजनीति यहां पर नहीं चलने वाली है। ये फूले, साहू, अंबेडकर और छत्रपति शिवाजी महाराज का महाराष्ट्र है। यहां की जनता इस तरह की राजनीति को खारिज कर देती है।’

महाराष्ट्र में सीटों की मची उथल-पुथल को लेकर कहा जा रहा है कि राहुल गांधी महाराष्ट्र में सीट बंटवारे से नाराज हैं। इस मुद्दे पर बोलते हुए संजय राउत ने बताया कि महाराष्ट्र में तीनों पार्टी प्रमुख है, जो मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। राहुल गांधी बहुत ही संयमी नेता हैं। उनको महाराष्ट्र की राजनीतिक घटनाक्रम के बारे में पूरी जानकारी है। यह भी उन्हें पता है कि हरियाणा में पूरी सीट कांग्रेस ने लड़ी थी, लेकिन सरकार नहीं बना पाई। मेरा मानना है कि सबको साथ लेकर चलना चाहिए। ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे की अगर किसी को जरूरत है तो महाविकास आघाड़ी को है।

Related Articles

Back to top button