Hapur: नागिन का खौफ…अब गांव वालों की पुकार नागिन से बचा लो सरकार

वन विभाग की नाकामी गांव वालों पर भारी पड़ रही है. नागिन का खौफ इतना ज्यादा है कि आधे दर्जन से अधिक परिवारों ने गांव से पलायन कर लिया है.

हापुड़- अगर आप फिल्म देखते हैं तो आपने नागिन जरुर देखी होगी, और नागिन अपना बदला कैसे पूरा करती हैं? ये भी देखना बहुत सनसनी भरा रहा है. पर इस वक्त नागिन अपना बदला उत्तर प्रदेश के हापुड़ में ले रही है. हापुड़ के गांव में नागिन का इंतकाम जारी है. नागिन ने खेत पर किसान को काटा और 7 लोगों को नागिन शिकार बना चुकी है.गांव की पुकार नागिन से बचा सरकार लो. कुछ ऐसा ही इस वक्त गांव वाले बोल रहे है. वन विभाग की नाकामी गांव वालों पर भारी पड़ रही है.

नागिन का खौफ इतना ज्यादा है कि आधे दर्जन से अधिक परिवारों ने गांव से पलायन कर लिया है. स्कूलों में बच्चों के जाने की संख्या भी घटी है. हापुड़ प्रशासन मामले को लेकर गंभीर नहीं है. नागिन के खौफ से गांव में लगातार दहशत बढ़ रही है.थाना बहादुरगढ़ के सदरपुर का ये मामला है.

फिलहाल जानलेवा नागिन वन विभाग की पकड़ से दूर है. नागिन के आतंक से स्कूलों में बच्चों के जाने की संख्या भी घटी है.

Related Articles

Back to top button