मोहित के परिजनों से मिले सीएम योगी, 10 लाख की दी सहायता राशि बच्चों को फ्री शिक्षा का किया ऐलान

पुलिस कस्टडी में उत्तर प्रदेश में हुई एक और मौत का मामला आए दिन तूल पकड़ता जा रहा है। इसी मामले में आज एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।

पुलिस कस्टडी में उत्तर प्रदेश में हुई एक और मौत का मामला आए दिन तूल पकड़ता जा रहा है। इसी मामले में आज एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मोहित पांडेय के परिवार से मिले। उन्होंने मोहित के परिजनों को 10 लाख की सहायता राशि और आवास देने की घोषणा भी की। इतना ही नहीं आरोपी पुलिस वालों और आदेश के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देष दिए जा चुके हैं। इसी के साथ ही मोहित के बच्चों के लिए शिक्षा का पूरा खर्च सरकार उठाएगी और तो और सरकारी योजनाओं का लाभ उसके परिवार वालों को मिले इसके लिए भी अफसरों को निर्देष दिए गए हैं।

पुलिस कस्टडी में हुई थी मोहित की मौत

बता दें की मोहित पांडेय की मौत पुलिस कस्टडी में उस वक्त हुई थी। जब एक मामूली से विवाद को लेकर आदेश और उसके चाचा से उसकी बहसबाजी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे थाने ले जाकर मारपीट की थी। इसी दौरान उसकी मौत हो गई थी। बचाने गए उसके भाई को भी पुलिस ने लॉकअप में बंद कर दिया था और उसके साथ मारपीट भी की थी।

Related Articles

Back to top button