Waqf Bill 2024: JPC की बैठक में फिर हुआ हंगामा, विपक्षी पार्टियों के सदस्यों ने किया वॉकआउट

क्फ संशोधन बिल को लेकर सोमवार को बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षा में जेपीसी की बैठक बुलाई गई थी।

वक्फ संशोधन बिल को लेकर ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी गठित होने के बाद बैठकों का दौर जारी है। हालांकि इन बैठकों में बातचीत कम होकर पक्ष विपक्ष में नोकझोंक ज्यादा हो रही है। जहां पिछली बैठक में तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी और बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच विवाद देखने को मिली थी। इस दौरान सांसद बनर्जी ने कथित तौर पर कांच के गिलास को फेंक दिया था। जिसके कारण उन्हें कमेटी से निष्कासित कर दिया गया था। वहीं सोमवार को हुई बैठक में एक बार फिर विपक्षी पार्टियों के सदस्यों द्वारा बैठक से वॉकआउट किया गया।

विपक्षी पार्टियों के सदस्यों ने दर्ज कराई आपत्ति

दरअसल, वक्फ संशोधन बिल को लेकर सोमवार को बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षा में जेपीसी की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें विपक्षी पार्टियों के कुछ सदस्यों ने बीच बैठक में वॉकआउट करने का फैसला लिया गया। इस दौरान विपक्षी पार्टी के सदस्यों ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रशासक की रिपोर्ट पर आपत्ति दर्ज कराई है।

वॉकआउट करने वाले सदस्यों ने किया दावा

वॉकआउट करने वाले सदस्यों में आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, कांग्रेस के नसीर हुसैन और मोहम्मद जावेद के साथ डीएमके के मोहम्मद अब्दुल्ला का नाम शामिल हैं। उनका दावा है कि एमसीडी आयुक्त और दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रशासक अश्विनी कुमार ने दिल्ली सीएम आतिशी की मंजूरी के बगैर वक्फ बोर्ड की प्रारंभिक रिपोर्ट के बगैर बदलाव किया है।

इसलिए बुलाई गई थी बैठक

ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने उत्तराखंड वक्फ बोर्ड, हरियाणा वक्फ बोर्ड, पंजाब वक्फ बोर्ड और दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रतिनिधियों को वक्फ संशोधन बिल 2024 पर मौखिक साक्ष्य दर्ज कराने के लिए बुलाया था।

Related Articles

Back to top button