
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बॉलीवुड स्टार सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राजनेता की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली।
हाल ही में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने बीबीसी हिंदी को दिए इंटरव्यू में कहा कि सलमान खान हमेशा उनका सपोर्ट करते रहे हैं. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनके पिता की गोली मारकर हत्या करने के बाद से अभिनेता ठीक से सो नहीं पा रहे हैं।
जब जीशान से पूछा गया कि उन्हें अपने दिवंगत पिता की पार्टियों में आमंत्रित मशहूर हस्तियों से कितना समर्थन मिल रहा है, तो उन्होंने कहा, “मैं हमेशा से पिता जी के जो दोस्त रहे हैं उनको सेलिब्रिटीज तो नहीं मानता हूं। क्योंकि अगर आपके घर पर कोई अगर हमेंशा आता है, आपके पिताजी के पारिवारिक दोस्त होते हैं तो वो घर के सदस्य ही जैसे होते हैं। तो जित्ता घर के सदस्या की अहमियत होती है वैसे भाई की अहमियत है और बाकी जो पिताजी के दोस्त हैं।”
उन्होंने आगे कहा, ‘सलमान भाई भी बहुत परेशान हुए इस चीज को ले कर। पिताजी और सलमान भाई तो हमेशा सेज भाई जितने ही बंद हैं। पिताजी के जाने के बाद भी भाई ने बहुत सपोर्ट दिया है, हमेशा चेक करते हैं मेरे पे। उनको रात को नींद नहीं आती है, ये सब बात करते हैं।”
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सलमान खान हमेशा बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टियों में शामिल होते थे। दिवंगत राजनेता अपनी भव्य पार्टियों में बॉलीवुड कलाकारों को आमंत्रित करने के लिए जाने जाते थे। एनसीपी नेता की 12 अक्टूबर की रात को मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाद में दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया। हत्याकांड को लेकर अभी भी जांच जारी है।








