
Ghaziabad: सुबह होते ही रेप की खबरों की लाइनें लग जाती हैं… कोई शायद ही ऐसा दिन होता होगा जब रेप की खबरें सुनने और देखने को ना मिलें.. बेटी बचाओं और बेटी पढ़ाओं, मिशन शक्ति, एंटी रोमियो या पिंक पुलिस पेट्रोलिंग तमाम तरह की योजनाएं चलाई गई, लेकिन अब ये योजनाएं कहां विलुप्त हैं..
आखिर प्रशासन कहां हैं?
आखिर प्रशासन कहां हैं.. ये घटनाएं थमना तो दूर कम भी नहीं हो रही ऐसा क्यों.. तमाम सवाल हैं लेकिन जवाब किसी एक के भी नहीं हैं…रेप की हैरान कर देने वाली एक और दर्दनाक खबर आई हैं गाजियाबाद से..
नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर होटल में दुष्कर्म
जहां विजयनगर में दसवीं की छात्रा से नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर होटल में दुष्कर्म की हैवानियत को अंजाम दिया गया. ये हैवानियत स्कूल के ही पूर्व सहपाठी ने की हैं. वही मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की जा रही हैं..
ऐसी घटनाओं पर मन में सिर्फ एक ही सवाल आता हैं आखिर प्रशासन जो दांवें करती हैं कि बेटियां सुरक्षित हैं.. क्या वाकई बेटियां सुरक्षित हैं.. रात हो या दिन या अपने घर में ही क्यों ना हो रेप, छेड़छाड़ जैसी घटनाएं सुनने और देखने को मिल ही जाती हैं.. आखिर प्रशासन इस पर कोई कड़ा एक्शन क्यों नहीं लेता हैं.. ये एक बड़ा सवाल हैं….?









