सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को धमकी देने वाला गिरफ्तार,आरोपी तैय्यब खान नोएडा से लिया गया हिरासत में

आरोपी युवक तैय्यब खान नोएडा से गिरफ्तार हुआ.ये भी बता दें कि तैय्यब खान यूपी के बरेली का रहना वाला है.

नोएडा- जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और उसका गैंग इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है. इसी के साथ लॉरेंस बिश्नोई को जो भी धमकी देता है उसकी गैंग उसे जान से मारने की धमकी भिजवा देती है.कभी लेटर और कभी फोन कॉल के जरिए. कहा जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई ने बड़ी लिस्ट तैयार की है जिनको वो टॉरगेट करना चाहता है.

और लॉरेंस बिश्नोई का मेन टारगेट तो एक ही है वो है बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा बीते दिनों में बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. उसके बाद से एक्टर सलमान खान की सुरक्षा को बहुत ज्यादा बढ़ा दिया गया था.लेकिन बीते दिनों में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी को और सलमान खान को दोबारा से धमकी मिली.

लेकिन इस मामले में पुलिस ने एक्शन ले लिया है.बता दें कि नोएडा से मुंबई पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है.आरोपी के लॉरेंस गैंग से जुड़े होने की आशंका है. मुंबई पुलिस ने नोएडा से की युवक की गिरफ्तारी की है. आरोपी युवक तैय्यब खान नोएडा से गिरफ्तार हुआ.ये भी बता दें कि तैय्यब खान यूपी के बरेली का रहना वाला है.

Related Articles

Back to top button