
हाल ही में कुछ दिनों पहले दिल्ली के JLN स्टेडियम में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट हुआ था। फैंस का तांता लगा था। भीड़ इतनी ज्यादा थी की एक वक्त तो इसे कंट्रोल करना भी मुश्किल हो गया था। लेकिन अब ये पूरा मामला शायद कॉन्ट्रोवर्सी का रंग लेने वाला है। दरअसल, बात ये है कि दिलजीत के कॉन्सर्ट के बाद से यहां चारों तरफ़ कूड़ा और बीयर की बोतलें बिखरी पड़ी हैं। इसी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें स्टेडियम में रनिंग ट्रैक पर सड़ा हुआ खाना, टूटी हुई कुर्सियां और रनिंग के लिए तैयार कई हर्डल्स भी टूटे हुए दिख रहे हैं। इसका भी कारण दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट ही बताया गया। खिलाड़ियों ने स्टेडियम के ट्रैक पर टूटे हुए सामानों की शिकायतें की हैं। दिल्ली के रनर बेअंत सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, इसमें उन्होंने स्टेडियम की हालत दिखाई है।
उन्होंने वीडियो में कहा, ‘ये औकात है भारत में स्पोर्ट्स की, खिलाड़ियों की और स्टेडियम की’ बेअंत सिंह ने अधिकारियों से सवाल किया कि भीड़ को पूरे स्टेडियम में खाने-पीने की चीज़ें फैलाने की अनुमति क्यों दी गई। खिलाड़ी का ये भी कहना था कि यहां अगले 10 दिनों तक प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे। उनका ये भी आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान एथलीटों के इस्तेमाल किए जाने वाले सामानों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। इतना ही नहीं कई सामान गायब भी हैं।
एक इंटरव्यू में बेअंत सिंह कह रहे कि मेरी शिकायत सिंगर दिलजीत से नहीं बल्कि आयोजकों से है। पिछले 7 दिनों से स्टेडियम को बंद रखा गया है। हमारे देश में खिलाड़ियों का कोई सम्मान नहीं है।
खिलाड़ी खुद साफ करते दिखे कचरा
बता दें वायरल वीडियो में खिलाड़ी खुद प्रैक्टिस करने के लिए खुद कचरा साफ करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सवाल पूछा है। जहां खिलाड़ी रनिंग ट्रैक पर बिखरा हुआ खाना साफ कर रहे उस देश में एथलीट बनेगा कौन ?









