Uttar Pradesh: सोनभद्र में पिता ने 17 दिन की मासूम बेटी की गला घोटकर हत्या कर दी… हैवानियत इतनी की मृत बच्ची के शव लेकर थाने भी पहुंच गया. ये देखकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए. पुलिस आरोपी पिता को लेकर पूछताछ कर रही हैं.
तू-तू मैं-मैं बनी वजह
दरअसल ये पूरा मामला हाथीनाला थाना क्षेत्र के साऊडीह का हैं.. जहां आरोपी रामरती अपनी पत्नी के साथ बेटी को दवा कराने घर से निकले था.. किसी बात को लेकर दंपति के बीच रास्ते में ही तू तू मैं मैं हुई. जिसकी वजह से कलयुगी पिता ने मासूम बेटी का गला घोंट कर मार डाला. वो भी मात्र 17 दिन की मासूम की.. इतना ही नहीं कलयुगी पिता मृत बच्ची के शव लेकर थाने भी पहुंच गए..
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
वही पीड़ित पत्नी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया हैं. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया हैं.