मोह माया से दूर थे IPS तो कैसे हो गई करोड़ों की ठगी

पूर्व IPS डीके पांडा को तो जानते ही होंगे आप, नौकरी छोड़ने के बाद राधा कृष्ण की सेवा में अपने जीवन को समर्पित करने का दावा करने वाले पांडा अब एक नया विवाद में हैं

पूर्व IPS देबेन्द्र किशोर पांडा को तो जानते ही होंगे आप, नौकरी छोड़ने के बाद राधा कृष्ण की सेवा में अपने जीवन को समर्पित करने का दावा करने वाले पांडा अब एक नया विवाद में हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके साथ 381 करोड़ की ठगी हुई है।

मोह-माया से खुद को दूर रखने का उनका दावा अब सवालों के घेरे में है, क्योंकि वह फिर से उसी दुनिया में लौट आए हैं, जिसे छोड़ने का ऐलान किया था।

पांडा का कहना है कि उन्होंने 381 करोड़ रुपये ट्रेंडिंग के माध्यम से कमाए थे, लेकिन विदेश में किसी ने गड़बड़ी कर दी और अब उन्हें यह पैसा लौटाने के लिए 8 लाख रुपये की मांग की जा रही है।

यह मामला दिलचस्प मोड़ ले चुका है। प्रयागराज में FIR दर्ज हो चुकी है और पुलिस मामले की सच्चाई की जांच करेगी।

Related Articles

Back to top button