Deepawali 2024: सनातन धर्म में दीपावाली का खास महत्व है. यह पर्व धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित है. इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. इस दिन ना सिर्फ घर को सजाते हैं बल्कि उसे तरह-तरह की लाइटों और दीयों से रोशन कर देते हैं.
साथ ही, अपने दोस्तों और रिश्तेदारों आदि के घर जाते हैं और मिठाईयां व उपहार देकर शुभ दीपावली की शुभकामनाएं देते हैं. इसके साथ ही ये धन की देवी का खास पर्व हैं, तो अगर आप भी मां लक्ष्मी की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो दीपावाली के दिन विधि विधान से मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करें. वहीं, पूजा के समय मां लक्ष्मी के नामों का मंत्र जप अवश्य करें, जिससे आर्थिक तंगी दूर होगी और पैसों की बरसात होगी..
मां लक्ष्मी के नाम
ईश्वरी, कमला, लक्ष्मी, चला, भूति, हरिप्रिया, पद्मा, पद्मालया, संपद्, रमा, श्री, पद्मधारिणी.
मां लक्ष्मी के मंत्र
- ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नमः
- ऊँ श्रीं क्लीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा
- श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा
- ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नमः
- लक्ष्मी नारायण नमः
मान्यता हैं कि मां लक्ष्मी की पूजा से इंसान को धन की प्राप्ति होती है, साथ ही सुख समृद्धि भी मिलता हैं.. ऐसे में आज मां लक्ष्मी का दिन दीपावाली हैं तो विधि विधान से मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करें..