Deepawali 2024: दीपावाली पर पूजा के समय करें मां लक्ष्मी के इन मंत्रों का जप, आर्थिक तंगी होगी दूर

अपने दोस्तों और रिश्तेदारों आदि के घर जाते हैं और मिठाईयां व उपहार देकर शुभ दीपावली की शुभकामनाएं देते हैं. इसके साथ ही ये धन की देवी...

Deepawali 2024: सनातन धर्म में दीपावाली का खास महत्व है. यह पर्व धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित है. इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. इस दिन ना सिर्फ घर को सजाते हैं बल्कि उसे तरह-तरह की लाइटों और दीयों से रोशन कर देते हैं.

Maa Laxmi Upay: चाहते हैं घर में स्थाई रूप से बना रहे पैसा, तो मां लक्ष्मी  की कृपा पाने के लिए करें ये उपाय - Do These Measures To Get The Blessings

साथ ही, अपने दोस्तों और रिश्तेदारों आदि के घर जाते हैं और मिठाईयां व उपहार देकर शुभ दीपावली की शुभकामनाएं देते हैं. इसके साथ ही ये धन की देवी का खास पर्व हैं, तो अगर आप भी मां लक्ष्मी की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो दीपावाली के दिन विधि विधान से मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करें. वहीं, पूजा के समय मां लक्ष्मी के नामों का मंत्र जप अवश्य करें, जिससे आर्थिक तंगी दूर होगी और पैसों की बरसात होगी..

मां लक्ष्मी के नाम

ईश्वरी, कमला, लक्ष्मी, चला, भूति, हरिप्रिया, पद्मा, पद्मालया, संपद्, रमा, श्री, पद्मधारिणी.

Maa Laxmi Mantra: मां लक्ष्‍मी को प्रसन्न करने के लिए इन मंत्रों का करें  जाप, आर्थिक परेशानी होगी दूर - maa laxmi mantra chant these mantra for  wealth and prosperity maa laxmi

मां लक्ष्मी के मंत्र

  • ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नमः
  • ऊँ श्रीं क्लीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा
  • श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा
  • ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नमः
  • लक्ष्मी नारायण नमः
Astrology: आज का दिन है बेहद खास! मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए ये  विधि करें, होगी धन की वर्षा | Astrology: Today is a very special day! Do  this method

मान्यता हैं कि मां लक्ष्मी की पूजा से इंसान को धन की प्राप्ति होती है, साथ ही सुख समृद्धि भी मिलता हैं.. ऐसे में आज मां लक्ष्मी का दिन दीपावाली हैं तो विधि विधान से मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करें..

Related Articles

Back to top button