न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में अश्विन ने रचा इतिहास, इस पूर्व भारतीय गेंदबाज को छोड़ा पीछे

पहली पारी की तरह दूसरी पारी भी स्पिन गेंदबाजों के नाम रहा है। खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड के 9 विकेट गिर चुके हैं।

भारत-न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत की पहली पारी 263 रनों पर ऑलाउट हो गई थी। इस दौरान भारतीय टीम ने 28 रनों की बढ़त बनाई थी। वहीं दूसरी पारी में कीवी टीम ने खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 171 रन बनाए। ऐसे में टीम ने भारत के खिलाफ 143 रनों की बढ़त बना ली है। पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी स्पिन गेंदबाजों ने कमाल दिखाया है। स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक रिकॉर्ड बना लिया है। उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज गेंदबाज को पीछे छोड़ दिया है।

रविचंद्रन अश्विन ने चटकाए 3 विकेट

पहली पारी की तरह दूसरी पारी भी स्पिन गेंदबाजों के नाम रहा है। खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड के 9 विकेट गिर चुके हैं। इसमें 1-1 विकेट आकाशदीप और वॉशिंग्टन सुंदर ने निकाले। वहीं सबसे ज्यादा रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन 3 विकेट निकालने में सफल रहे। इस दौरान उन्होंने 16 ओवर में 3.94 की इकॉनमी से 63 रन खर्च किए। ऐसे में इस 3 विकेट के बदौलत अश्विन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट निकालने वाले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं। उन्होंने पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले से आगे निकल चुके हैं।

वानखेड़े स्टेडियम में सर्वाधिक विकेट निकालने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट

रविचंद्रन अश्विन- 41 विकेट
अनिल कुंबले- 38 विकेट
कपिल देव- 28 विकेट
हरभजन सिंह- 24 विकेट
करसन घावरी- 23 विकेट

Related Articles

Back to top button