IND vs NZ: दूसरी पारी में भी रवींद्र जडेजा का जलवा रहा कायम, WTC में हासिल की ये खास उपलब्धि

दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा अब तक 4 विकेट हासिल कर चुके हैं। ऐसे में उम्मीद है कि आखिरी विकेट को भी निकालक 5 विकेट पूरा कर लेंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की है। पहली पारी में उन्होंने जहां 5 विकेट हॉल हासिल किया है। वहीं दूसरी पारी में अब तक 4 विकेट हासिल कर चुके हैं। ऐसे में उम्मीद ये है कि आखिरी विकेट को भी निकालकर दूसरी पारी में भी 5 विकेट चटकाएंगे। वहीं अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत रवींद्र जडेजा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023-25) में एक नई उपलब्धि हासिल कर लिया है।

दूसरी पारी में भी की शानदार गेंदबाजी

रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 12.3 ओवर में 4.16 की इकॉनमी से कुल 52 रन खर्च करके कुल 4 विकेट निकालने में कामयाब रहे। इसी के साथ दोनों पारियों को मिलाकर जडेजा ने कुल 9 विकेट हासिल किए हैं। जिसमें डैरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेन, ईश सोढ़ी और मैट हेनरी का विकेट शामिल है।

WTC 2023-25 में हासिल की उपलब्धि

न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने WTC 2023-25 में नया कारनामा करके दिखाया है। उन्होंने मौजूदा संस्करण में कुल 50 विकेट निकालने में कामयाब हुए हैं। ऐसे में रविचंद्न अश्विन के बाद जडेजा WTC के वर्तमान चक्र में 50 विकेट या उससे ज्यादा निकालने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा 12 मैचों में कर के दिखाया है। वहीं बात करें WTC 2021-23 की तो उन्होंने 13 मैचों में 47 विकेट हासिल किए थे।

ICC WTC 2023-25 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

रविचंद्रन अश्विन- 62 विकेट- 13 मैच
जोश हेजलवुड- 51 विकेट- 11 मैच
रवींद्र जडेजा- 50 विकेट- 12 मैच
पैट कमिंस- 48 विकेट- 12 मैच
मिचेल स्टार्क- 48 विकेट- 11 मैच

Related Articles

Back to top button