प्राथमिक विद्यालयों के विलय को लेकर मायावती ने खड़े किए सवाल,कहा- गरीब बच्चे आखिर कहां और कैसे पढ़ेंगे?

सेकण्डरी शिक्षा का बहुत ही बुरा हाल है जिस कारण गरीब परिवार के करोड़ों बच्चे अच्छी शिक्षा तो दूर, सही शिक्षा से भी लगातार वंचित हैं.

लखनऊ- BSP अध्यक्ष मायावती का एक नया पोस्ट इस वक्त सुर्खियों में है.मायावती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्स पर प्राथमिक विद्यालयों को लेकर एक ट्वीट किया है.

यहां मायावती ने प्राथमिक विद्यालयों के विलय को लेकर सवाल खड़े किए.मायावती ने कहा कि स्कूलों को बेहतर करने की बजाए बंद किया जा रहा है. स्कूलों को विलय करने का फैसला उचित नहीं है.

ऐसे में गरीब बच्चे आखिर कहां और कैसे पढ़ेंगे.प्राइमरी व सेकेण्डरी शिक्षा का बहुत ही बुरा हाल है.यूपी व देश के अधिकतर राज्यों में खासकर प्राइमरी व सेकण्डरी शिक्षा का बहुत ही बुरा हाल है जिस कारण गरीब परिवार के करोड़ों बच्चे अच्छी शिक्षा तो दूर, सही शिक्षा से भी लगातार वंचित हैं. ओडिसा सरकार द्वारा कम छात्रों वाले स्कूलों को बंद करने का भी फैसला अनुचित है.

सरकारों की इसी प्रकार की गरीब व जनविरोधी नीतियों का परिणाम है कि लोग प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने को मजबूर हो रहे हैं, जैसा कि सर्वे से स्पष्ट है, किन्तु सरकार द्वारा शिक्षा पर समुचित धन व ध्यान देकर इनमें जरूरी सुधार करने के बजाय इनको बंद करना ठीक नहीं।

Related Articles

Back to top button