उत्तरकाशी से ऋषिकेश की ओर आते समय, ब्रेक फेल होने के कारण खाई में गिरी बस, मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन !

उत्तराखंड के जनपद टिहरी- थाना नरेंद्र नगर क्षेत्रान्तर्गत प्लास्डा बायपास रोड पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एसडीआरएफ (SDRF) उत्तराखंड पुलिस ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. ऐसे में आज सोमवार को सुबह तीन बजे जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी गढ़वाल द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि एक ट्रक उत्तरकाशी से ऋषिकेश की ओर आते समय प्लास्डा बायपास रोड थाना नरेंद्रनगर के पास ब्रेक फेल होने के कारण खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.

उत्तराखंड के जनपद टिहरी- थाना नरेंद्र नगर क्षेत्रान्तर्गत प्लास्डा बाईपास  रोड पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एसडीआरएफ (SDRF) उत्तराखंड पुलिस ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. ऐसे में आज सोमवार को सुबह तीन बजे जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी गढ़वाल द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि एक ट्रक उत्तरकाशी से ऋषिकेश की ओर आते समय प्लास्डा
बाईपास रोड थाना नरेंद्रनगर के पास ब्रेक फेल होने के कारण खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.

आपको बता दें कि दुर्घटना में एक महिला दो बच्चे एंव दो व्यक्ति (जो कि मूल निवासी नेपाल) सवार थे. उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से एच.सी अर्जुन सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई. जानकारी के मुताबिक उक्त घटना में एक महिला, दो बच्चे और ड्राइवर जो ट्रक से कूद गए थे.

ऐसे में जिन्होनें ट्रक से कुद गए थे उनको हल्की चोटे आई है, जबकि सहायक परिचालक ट्रक के साथ ही खाई में गिर गया. एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर खाई में उतरकर उक्त सहायक परिचालक को बाहर निकालकर सरकारी अस्पताल नरेंद्र नगर लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Related Articles

Back to top button