आगरा में सेना का प्लेन क्रैश, जलकर हुआ खाक, पायलट ने कूदकर बचाई जान

भारतीय सेना का एक प्लेन अचानक से क्रैश होकर जमीन पर गिर गया। जमीन पर गिरते ही प्लेन धूं-धूं कर जले लगा।

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां भारतीय सेना का प्लेन क्रैश होकर गिर गया। जैसे ही प्लेन जमीन पर गिरा वैसे ही उसमें आग लग गई। देखते ही देखते पूरा प्लेन आग की चपेट में आ गया। फिलहाल, प्लेन में मौजूद पायलट और उसके साथियों ने प्लेन से कूदकर अपनी जान बचा ली।

अचानक क्रैश हुआ प्लेन

दरअसल, पूरा मामला आगरा जिले के कागारोल थाना इलाके के सोनिगा गांव का है। यहां भारतीय सेना का एक प्लेन अचानक से क्रैश होकर जमीन पर गिर गया। जमीन पर गिरते ही प्लेन धूं-धूं कर जले लगा। घटना के बाद ही वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा होने लगी। हालांकि प्लेन क्रैश होने से किसी भी तरह की जान माल का नुकसान नहीं हुआ।

हादसे कारण साफ नहीं

प्लेन के पायलट और उसके साथी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि अधिकारियों की तरफ से इस मामले में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं अभी तक यह सामने नहीं आया है कि प्लेन किस कारण से क्रैश हुआ है। क्या कोई तकनीकी खराबी थी या कोई और वजह अभी इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Related Articles

Back to top button