उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तारीखों में बदलाव को लेकर सियासत शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के नेता लगातार इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेर रहे हैं। इस बीच तारीख बदलने के बाद आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव की तारीख इसलिए बढ़ा रहे हैं, क्योंकि ये लोग डर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी बड़े वोटों से जीत रही
सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि उनके पास इंटेलिजेंस की तमाम एजेंसीज हैं। उनके पास सीधी रिपोर्ट है कि समाजवादी पार्टी बड़े वोटों से जीत रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हो सकता है कि कोई तिकड़म करने की वजह से एक हफ्ते का और समय लिया हो। साथ ही कहा कि इसी तरह मिल्कीपुर में चुनाव रोका गया है। अब बाकी सब चुनाव से भी भाग रहे हैं।
कुंभ मेले में गैर हिंदुओं की दुकान रोके जाने पर कही यह बात
कुंभ मेले में गैर हिंदुओं को दुकान लगाने से रोके जाने पर भी सांसद धर्मेंद्र यादव ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान संविधान के विरोध के बयान हैं। हमारे संविधान निर्माता ने संविधान सभा में बैठकर मंथन चिंतन के बाद हमारे देश को पंथनिरपेक्ष राष्ट्र के तौर पर स्थापित कर संविधान बनाया। जिसे पूरे देशवासियों ने अपनाया। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि देश के हर व्यक्ति को कहीं भी व्यापार से लेकर, कहीं भी भ्रमण, अर्थ, धर्म से लेकर तमाम स्वतंत्रताएं दी गई है।
वक्फ बोर्ड पर मदनी की बातों का किया समर्थन
मदनी द्वारा वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को खतरनाक बताए जाने का सांसद धर्मेंद्र यादव ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मदनी की बात 100 फीसदी सही है। बीजेपी के लोगों ने पहले रेल की, फिर डिफेंस की जमीन पर कब्जा किया। अब उनकी नजर वक्फ की जमीन पर है। आने वाले सत्र में इस मामले का समाजवादी पार्टी पुरजोर विरोध करेगी।