UP By Election 2024: पश्चिमी यूपी से CM योगी का चुनावी आगाज, 3 दिन में 9 सीटों पर करेंगे जनसभाएं…

सीएम योगी ने दोनों डिप्टी सीएम, जिलों के प्रभारी मंत्री और पदाधिकारियों को भी उपचुनाव वाली सीटों पर रात्रि विश्राम का निर्देश दिया है।

यूपी उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है। 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंकने जा रही। जिसकी कमान खुद मुख्यमंत्री योगी ने संभाली है। सीएम योगी ने दोनों डिप्टी सीएम, जिलों के प्रभारी मंत्री और पदाधिकारियों को भी उपचुनाव वाली सीटों पर रात्रि विश्राम का निर्देश दिया है। खुद मुख्यमंत्री भी इन सभी लोगों के साथ वहां सभी के साथ रात्रि विश्राम करेंगे। खबर है कि, सीएम पश्चिम यूपी से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। जहां से तीन दिन में  सभी 9 सीटों पर जनसभा कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार ये चुनावी जनसभा 8 नवंबर से शुरू होकर 9 और 11 नवंबर को होना है। 8 नवंबर को सीएम योगी गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं 9 को सीसामऊ, करहल, खैर और 11 नवंबर को कटेहरी, फूलपुर और मझवां में जनसभा होगी। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी जनसभाएं करेंगे।

चुनाव प्रचार के लिए इन दिग्गजों की दी जिम्मेदारी

बता दें, यूपी में बीजेपी ने सभी 9 सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए नामों का ऐलान भी कर दिया है। जिसके अनुसार फूलपुर सीट पर मंत्री राकेश सचान और मंत्री दयाशंकर सिंह, कटेहरी सीट पर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, संजय निषाद और दयाशंकर मिश्र को प्रचार के लिए उतारा गया है। कुंदरकी सीट पर जेपीएस राठौर, जसवंत सैनी और गुलाब देवी को तो गाजियाबाद सीट पर सुनील शर्मा, बृजेश सिंह और कपिल देव अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह खैर सीट पर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, करहल सीट पर मंत्री जयवीर सिंह, योगेंद्र उपाध्याय और अजीत और सीसामऊ सीट पर मंत्री सुरेश खन्ना और नितिन अग्रवाल प्रचार करेंगे।

Related Articles

Back to top button