वाराणसी में 5 लोगो की हत्या की उलझी मिस्ट्री, पति -पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में मंगलवार को 5 लोगो की गोली मारकर हत्या की मिस्ट्री उलझती ही जा रही है।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में मंगलवार को 5 लोगो की गोली मारकर हत्या की मिस्ट्री उलझती ही जा रही है। भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित भदैनी में जहां पत्नी और तीन बच्चों के हत्या की आशंका पति पर जताई जा रही थी, लेकिन पति का शव भी घटना स्थल से करीब 14 किलोमीटर दूर रोहनिया थाना क्षेत्र में नग्न अवस्था मिला इसके बाद हत्या की मिस्ट्री पुलिस के लिए उलझती जा रही है। मंगलवार को हुए इस हत्याकांड को लेकर पुलिस बुधवार तक शहर के करीब 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाल चुकी है, तो वही मृतक के भतीजे और नौकरों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।

हत्याकांड के पीछे छिपी कई कहानियां, पुलिस ने किया जल्द खुलासे का दावा

वाराणसी में पति -पत्नी और तीन बच्चों के हत्याकांड ने वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में हड़कंप मचा दिया है। घटना को लेकर मंगलवार की देर रात 12 बजे तक लंका थाने में पुलिस अधिकारियों की मीटिंग चलती रही, तो वही इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच के साथ कई थाने की पुलिस टीम को जिम्मेदारी सौंपी है। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों का दवा है, कि जल्द ही इस हत्याकांड का वह खुलासा करेंगे। वही हत्याकांड को लेकर चर्चाओं का बाजार भी काफी गर्म है और हत्या के पीछे कई कहानियां निकलकर सामने आ रही है।

भतीजे पर गहराया हत्या के साजिश की आशंका, जांच में जुटी पुलिस टीम

5 हत्याकांड में मृतक राजेंद्र गुप्ता के भतीजे पर पुलिस के साथ जांच टीम हत्या की साजिश की आशंका व्यक्त किया, लेकिन इसकी पुष्टि उन्होंने नहीं की। सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है, कि राजेंद्र गुप्ता पर अपने भाई -भाभी और पिता के साथ एक गार्ड के हत्या का आरोप है। ऐसे में राजेंद्र गुप्ता के भाई के दो बेटो पर हत्या के साजिश की आशंका जताया जा रहा है,लेकिन पुलिस मृतक के भतीजे से संपर्क कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, तो दूसरा भतीजा पुलिस के संपर्क से बाहर है। बताया जा रहा है कुछ महीने पहले मृतक राजेंद्र गुप्ता ने अपनी संपत्ति से अपने भतीजी की शादी करवाया और भतीजों को संपत्ति से बेदखल कर दिया था। यही वजह है, कि भतीजों पर हत्याकांड के पीछे ज्यादा आशंका जताई जा रही है।

प्रॉपर्टी हो सकता है हत्या के पीछे साजिश, मृतक कर चुका था दूसरी शादी

मृतक राजेंद्र गुप्ता के पास अच्छी संपत्ति है और लाखो रुपए किराएदारी से आते थे। राजेंद्र गुप्ता ने दो शादी कर रखी थी और पहली पत्नी कोलकाता में अपने एक बेटे के साथ रहती है। वही मृतक राजेंद्र गुप्ता वाराणसी में अपनी दूसरी पत्नी नीतू गुप्ता और तीन बच्चों और अपनी मां के साथ रहता था। आशंका जताया जा रहा है, कि राजेंद्र गुप्ता और पत्नी सहित तीन बच्चों की हत्या प्रॉपर्टी के लिए किया गया होगा। बताया जा रहा है, कि राजेंद्र गुप्ता के द्वारा अपने भतीजों को करीब सात माह पहले अपने भतीजों को प्रापर्टी से बेदखल कर दिया था और जून महीने में अपनी भतीजी की शादी उसकी मर्जी से दिल्ली में करवाया। भतीजी की शादी के बाद भतीजों और राजेंद्र गुप्ता में प्रॉपर्टी को लेकर भी विवाद बताया जा रहा है। हालांकि सभी पहलुओं को देखते हुए वाराणसी की एसओजी, क्राइम ब्रांच के साथ स्थानीय थाने की टीम जांच में जुटी हुई है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button