22 पीपीएस अधिकारी प्रोन्नत होकर बने IPS, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

22 पीपीएस अधिकारियों को प्रोन्नत कर आईपीएस बनाया गया है। इसके लिए प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के 22 पीपीएस अधिकारियों को प्रोन्नत कर आईपीएस बनाया गया है। इसके लिए प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। इन अधिकारियों को उनकी वर्तमान तैनाती स्थल पर ही आईपीएस संवर्ग में तैनाती की गई है। इस मामले में 18 अक्टूबर को राष्ट्रपति से मंजूरी मिल गई थी, जिसके बाद गृह मंत्रालय की तरफ से प्रोन्नत के आदेश जारी किए थे।

ये अधिकारी बने आईपीएस

प्रदेश सरकार के आदेश के बाद बजरंगबली, दिनेश यादव ,समीर सौरभ, मो.इरफान अंसारी, अजय प्रताप, नेपाल सिंह के साथ कमलेश बहादुर, राकेश कुमार सिंह,लाल भरत कुमार पाल को आईपीएस बनाया गया। इसके अलावा लक्ष्मी निवास मिश्रा, राजेश कुमार, चिरंजीव नाथ सिन्हा, विश्वजीत श्रीवास्तव का भी प्रमोशन आईपीएस के रूप में हुआ है।

इन अधिकारियों का हुआ प्रमोशन

मनोज कुमार अवस्थी,अमृता मिश्रा, रोहित मिश्रा शिवराम यादव ,अशोक कुमार, दीपेंद्र नाथ चौधरी के साथ मायाराम को भी आईपीएस बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button