अमेजन और फ्लिपकॉर्ट समेत कई ई कॉमर्स कंपनियों पर गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमार कार्रवाई की। ED की छापेमारी देश के अलग-अलग राज्यों के कई परिसरों पर की गई। ED ने विदेश मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के उल्लंघन में कार्रवाई की है। सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई कॉम्पटिशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की जांच के बाद की गई है।
ये है मामला
ED ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद इन 4 शहरों में अमेजन और फ्लिपकार्ट के मुख्य विक्रेताओं के करीब 21 परिसरों की तलाशी ले रहा है। ED ने अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ कई शिकायतों के आधार पर अपनी FEMA जांच शुरू की। दरअसल, ये ई- कॉमर्स कंपनियां FDI नियमों का उल्लंघन कर रही हैं। बाज़ार उपलब्ध कराने वाली ई-कॉमर्स संस्थाएं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वस्तुओं या सेवाओं के बिक्री मूल्य को प्रभावित करके तथा सभी विक्रेताओं को समान अवसर उपलब्ध नहीं करा रही हैं।
करीब 50 हजार करोड़ का फेमा उल्लंघन
ED ने अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ ई-कॉमर्स की सहयोगी कंपनियों पर कार्रवाई की गई है। इसमें अपीरियो रिटेल, दर्शिता रिटेल, आशियाना रिटेल और श्रीयस रिटेल जैसी कई कंपनियां शामिल हैं। ई-कॉमर्स कंपनियों पर लगभग 50 हजार करोड़ रुपए के फेमा उल्लंघन का मामला है।