उत्तर प्रदेश में नकली खाद तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का एसटीएफ ने खुलासा किया है। एसटीएफ की टीम ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान उनके कब्जे बड़ी मात्रा में सामान बरामद हुई है। ये आरोपी प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना की बोरी में भरकर नकली खाद को विभिन्न जगहों पर सप्लाई करते थे।
4 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों द्वारा प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना की बोरी में नकली डीएपी व उर्वरक उत्पाद कीटनाशक दवायें, बीज की कूटरचित पैकेट तैयार कर ठगी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। जिसका खुलासा करते हुए यूपी एसटीएफ की टीम ने आगरा जिले के थाना अछनेरा के गांव कचैरा से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने हर्ष गौतम, आकाश प्रताप सिंह, मुकेश गोस्वामी और आमिर खान को गिरफ्तार किया है।
कई सामान बरामद
यूपी एसटीएफ ने आरोपियों के पास से 65 बैग डीएपी इफको कम्पनी, 300 बैग खाली करोमण्डल कम्पनी, एक कट्टा पैकिंग सिलाई मशीन, 94 पैकेट इमिडा क्लोप्रिड, 144 कार्बन डाइजन, 500 ग्राम का 145 पैकेट एम-45 के साथ एक कार बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अमित टेड्रस जीवनी मण्डी, आशीष खत्री वायोप्रोडक्ट फैक्ट्री कुबेरपुर और अंकित पचैरी से कच्चा माल खरीद कर आशीष कुली आलमबाग लखनऊ से प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना के डीएपी के खाली कट्टा तैयार कराता था। इन कट्टों में नकली खाद को भरकर महंगे दामों पर विभिन्न जगहों पर बेचता था।