बांदा में माफियाओं ने आपदा को बनाया अवसर, किल्लत के बीच असली बोरी में बेच रहे नकली खाद

खाद की किल्लत के बीच यूपी के बांदा जिले में माफियाओं द्वारा असली खाद की बोरी में नकली खाद बेचने का काम किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर खाद की किल्लत की खबरें सामने आ रही हैं। प्रदेश भर के कई जिलों में किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं। लंबी-लंबी कतार में लगने के बावजूद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है। वहीं कई जिलों से खाद की कालाबाजारी की खबरें भी सामने आ रही हैं। इसी बीच खाद माफियाओं ने खाद की किल्लत को आपदा में अवसर बना डाला है। खाद माफियाओं द्वारा असली बोरी में नकली खाद को बेचा जा रहा है।

गोदाम पर मारा छापा

दरअसल, पूरा मामला बांदा जिले के शहर कोतवाली का है। जहां नकली खाद बेचने का काम माफियाओं द्वारा किया जा रहा था। कृषि अधिकारी के मनोज कुमार गौतम के मुताबिक जिले के बाबूलाल चौराहे पर नकली खाद लेकर जा रहा ऑटो ड्राइवर ने जब अधिकारियों को देखा तो रिक्शा छोड़कर मौके से फरार हो गया और मौके से ही टीम द्वारा खाद के सैंपल सुरक्षित किए गए। जिसके गोदाम का पता लगा जिलाधिकारी के साथ गोदाम पर छापामार गया। इस दौरान कुल 27 बैग नकली खाद मिला है।

प्रशासन ने किया खुलासा

खाद की किल्लत के बीच जिले में माफियाओं द्वारा असली खाद की बोरी में नकली खाद बेचने का काम किया जा रहा है। जिसका खुलासा जिला कृषि अधिकारी, तहसीलदार और एसडीएम ने मिलकर किया है। बता दें यूपी के कई जिलों में इस वक्त खाद की किल्लत है, जिसका फायदा उठाकर घटना को माफियाओं द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा था।

Related Articles

Back to top button