उपचुनाव के मद्देनजर मैदान में उतरे सीएम योगी, मीरापुर सीट पर करेंगे चुनाव प्रचार

यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। चुनाव में प्रचार की कमान सीएम योगी संभाल रहे हैं।

यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। चुनाव में प्रचार की कमान सीएम योगी संभाल रहे हैं। बता दें कि सीएम योगी शुक्रवार 8 से 10 नवंबर तक चुनावी मैदान में रहेंगे और चुनाव प्रचार करेंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में चुनाव प्रचार करेंगे। यहां के मोरना इंटर कॉलेज में सीएम की जनसभा होगी। RLD अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी भी मौजूद रहेंगे। सीएम योगी BJP-RLD के प्रत्याशी मिथलेश पाल के समर्थन में ये जनसभा करेंगे। इसके बाद वे कुंदरकी और गाजियाबाद में जनसभाओं के लिए रवाना होंगे। जानकारी ये भी मिल रही है कि 9 नंवबर को सीसामऊ व खैर तथा 10 नवंबर को मझवां, कटेहरी व फूलपुर में मुख्यमंत्री की जनसभाएं प्रस्तावित हैं।

13 की जगह अब 20 को होगा चुनाव

पिछले हफ्ते भाजपा ने उपचुनाव के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री का तीन दिन का कार्यक्रम तय किया था, जिसमें मुख्यमंत्री की जनसभाएं 8, 9 और 11 नवंबर को होनी थीं। अब, उपचुनाव के मतदान की तारीख 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी गई है। इसलिए, मझवां, कटेहरी और फूलपुर में 11 नवंबर को होने वाली जनसभाओं को अब 10 नवंबर को करने की योजना बनाई गई है।

Related Articles

Back to top button