वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में मंगलवार 5 नवंबर को हुए 5 लोगो को गोली मारकर हत्या के मामले में घटना के 72 घंटे बाद भी पुलिस के हांथ खाली है। पति -पत्नी और तीन बच्चों की हत्या का आरोपी पुलिस गिरफ्त से बहार है, तो वही आरोपी की तलाश में पुलिस अहमदाबाद में सर्च ऑपरेशन चला रही है। आरोपी विक्की के रेंट के कमरे और ऑफिस सहित उसके नजदीकी दोस्तों के ठिकानों पर पुलिस ने दबिश डाल तलाशी लिया। मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद से मोबाईल बंद कर फरार आरोपी विक्की के कई ऑफिस के दोस्त पुलिस की रडार पर है और कई नजदीकी दोस्तों ने विक्की के बारे में अहमदाबाद स्थित ऑफिस में पूछताछ भी किया गया। पुलिस अधिकारियों का दवा है, कि अहमदाबाद में जांच के दौरान विक्की के बारे में कई अहम जानकारियों को इकठ्ठा किया गया है और जल्द ही हत्या के आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा।
हत्या के आरोपी ने बैंगलोर में की पढ़ाई, अहमदाबाद में एप्प बनाने करने का करता था जॉब
वाराणसी के भेलूपुर के रहने वाले राजेंद्र गुप्ता के भतीजे विक्की पर राजेंद्र गुप्ता के साथ उनकी पत्नी नीतू के साथ तीन बच्चों को गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। राजेंद्र गुप्ता की मां शारदा देवी के बयान के बाद पुलिस विक्की की तलाश में बैंगलोर, अहमदाबाद और दिल्ली जैसे शहर में डेरा जमाए हुए है। वाराणसी काशी जोन ने डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि हत्या के आरोपी विक्की बैंगलोर से MCA की पढ़ाई कर अहमदाबाद में मल्टीनेशनल कंपनी में APP Developer का काम करता था। विक्की के जितने भी करीबी दोस्त है उनके पास पहुंच विक्की के बारे में जानकारी इकठ्ठा कर रही है। इसके साथ ही विक्की कहां छिप सकता है उस ठिकाने के बारे में जानने की कोशिश में है। पुलिस अधिकारियों की माने तो हत्या के पीछे अभी तक विक्की के माता -पिता की 1997 में हुई हत्या की वजह सामने आ रहा है। मृतक राजेंद्र गुप्ता की मां और आरोपी विक्की की दादी ने भी विक्की के द्वारा अपने माता -पिता के हत्या के आरोपी राजेंद्र गुप्ता और उसके परिवार को विक्की के सिर पर खून सवार था और दीपावली के पर्व पर अहमदाबाद से वाराणसी पहुंचे विक्की ने सभी की हत्या कर बदला लेने की बात कही थी।
मोबाईल बंद होने से आरोपी विक्की का नहीं चल रहा सुराग, पुलिस के लिए विक्की बना चैलेंज
वाराणसी में हुए राजेंद्र गुप्ता के साथ पत्नी और बच्चों की हत्या की घटना के बाद से भतीजे विक्की का मोबाईल बंद आ रहा है। पुलिस के अनुसार विक्की के मोबाईल का आखिरी लोकेश अहमदाबाद मिला था। मोबाइल बंद होने के बाद विक्की के लोकेशन पुलिस ट्रैस नहीं कर पा रही है। यही वजह है, कि पुलिस की टीम घटना के 72 घंटे बाद भी विक्की को हिरासत में नहीं ले पाया और लगातार विक्की पुलिस के लिए चैलेंज बनता जा रहा है। पुलिस के हांथ अब तक मात्र हत्यारोपी का भाई जुगनू लगा है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटना में गठित की गई 10 टीम विक्की के साथ अन्य तथ्यों को देखते हुए भी जांच कर रही है। बताते चले कि मंगलवार को हत्यारे ने रोहनिया थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान में गोली मारकर हत्या कर घटना स्थल से करीब 14 किलोमीटर दूर भेलूपुर थाना क्षेत्र भदैनी स्थित आवास पर राजेंद्र गुप्ता कि पत्नी, दो बेटे और एक बेटी को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया।