सीएम योगी के करहल दौरे को लेकर सांसद डिम्पल यादव ने दिया बायन, कहा- “अच्छी बात हैं आएं और किसानों की परेशानियों को सुलझाने का काम करें”

यहां आकर वो देखें कि खाद की यहां कितनी दिक्कत है। किस तरह से किसान परेशान होकर घूम रहे हैं। किस तरह से किसानों के खाद की कालाबाजारी हो रही है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को करहल विधानसभा सीट पर जनसभा करने के लिए आ रहे हैं। सीएम योगी के इस दौरे को लेकर सांसद डिम्पल यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि वह आ रहे हैं। यहां आकर वो देखें कि खाद की यहां कितनी दिक्कत है। किस तरह से किसान परेशान होकर घूम रहे हैं। किस तरह से किसानों के खाद की कालाबाजारी हो रही है। ऐसे में वो यहां आकर जनता से जुड़े मुद्दे को सुलझाने का काम करें।

महिलाओं के साथ बढ़ रहा अत्याचार

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अपनी जनसभा में जहां दिखे सपाई वहां बेटियां घबराई का बयान दिया था। सीएम योगी के इस बयान को लेकर सासंद डिम्पल यादव ने कहा कि बात यह नहीं है कि बेटियां घबरा जाती हैं। बात ये है कि आज उत्तर प्रदेश में महिलाएं, हमारी बेटियां, हमारी बहन सुरक्षित नहीं हैं। अगर आप एनसीआरबी के आंकड़े निकाल कर देखेंगे तो यह पता लगेगा कि लगातार महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ रहा है। राज्य में उत्पीड़न के मामले दोगुनी रफ्तार से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कहीं न कहीं घबराई हुई है। इसलिए वह इस तरह के भाषण दे रहे हैं।

अखिलेश के श्रीकृष्ण की भूमिका वाले पोस्टर पर बोलीं सांसद

वहीं काशी में अखिलेश यादव को श्रीकृष्ण और राहुल गांधी को अर्जुन की भूमिका में लगे पोस्टर को लेकर सांसद डिम्पल यादव ने कहा कि मेरा मानना है कि मुझे नहीं पता है किस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं। किसी ने लगाई होंगे वह उसकी अपनी भावना और सोच होगी। इसमें मैं क्या कह सकती हूं।

Related Articles

Back to top button