डिप्टी सीएम केशव मौर्य का जुबानी हमला,बोलें-“Congress एंव सपा की डूबने जा रही लुटिया”…

Kanpur Dehat : डिप्टी सीएम केशव मौर्य कानपुर देहात के मूसानगर पहुंचे. मुक्ताईनगर में 32वें भक्ति योग वेदांत संत सम्मेलन में पहुंचे. श्रीमद् भागवत कथा एवं शतचंडी महायज्ञ में शामिल हुए. डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने मंच से जनता को संबोधित किया.

Kanpur Dehat : डिप्टी सीएम केशव मौर्य कानपुर देहात के मूसानगर पहुंचे. मुक्ताईनगर में 32वें भक्ति योग वेदांत संत सम्मेलन में पहुंचे. श्रीमद् भागवत कथा एवं शतचंडी महायज्ञ में शामिल हुए. डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने मंच से जनता को संबोधित किया.

आपको बता दें कि डिप्टी सीएम केशव मौर्य मुक्तानगर में 32वें भक्ति योग वेदांत संत सम्मेलन एव श्रीमद भागवत कथा एवं शतचंडी महायज्ञ में शामिल हुए और मंच पर पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. वही क्षेत्रीय लोगो व साध्वी निरंजन ज्योति ने डिप्टी सीएम का स्वागत व सत्कार किया.

ऐसे में डिप्टी सीएम ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी के उपचुनाव समेत महाराष्ट्र और झारखंड में बीजेपी जीतने जा रही हैं. आगे उन्होनें बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस एंव सपा की लुटिया डूबने जा रही हैं. इस सब के सूर्य अस्त होने का समय आ गया है. झूठ के आधार पर लोकसभा चुनाव में जो हवा थी वो हवा गुब्बारे से निकल गई हैं. आगे उन्होनें बुलडोजर एक्शन को लेकर कहा बुलडोजर पर माननीय न्यायालय का जो आदेश आया है उसका सम्मान किया जाता है. अध्यन के बाद आदेश का अनुपालन किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button